जशपुर में दिव्यांगों के लिए बड़ी पहल, सहायक उपकरणों का वितरण : 660 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण, 200 यूडीआईडी कार्ड वितरित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 20 अगस्त/ सशक्त जशपुर के तहत मेडीकल बोर्ड की टीम के द्वारा जिले के विकासखंड स्तर में शिविर आयोजित कर दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य जांच कर सहायक उपकरण और दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) का वितरण किया गया। आयोजित शिविर में कुल 660 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परिक्षण कर पात्रता अनुसार 200 दिव्यांगों को यूडीआईडी प्रमाण पत्र और 104 दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार मेडीकल बोर्ड द्वारा विकासखंड स्तर में अलग-अलग तिथियों में शिविर आयोजित किया गया।  विकासखंड जशपुर में आयोजित शिविर में दिव्यांगजनों को 24 यूडीआईडी एवं 8 सहायक उपकरण प्रदान किए गए।  इसी तरह मनोरा विकासखंड में 40 यूडीआईडी एवं 5 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। दुलदुला विकासखंड में 28 यूडीआईडी एवं 4 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कुनकुरी विकासखंड में 3 यूडीआईडी एवं 10 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। कांसाबेल विकासखंड में 36 यूडीआईडी एवं 25 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। बगीचा विकासखंड में 23 यूडीआईडी एवं 41 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। फरसाबहार विकासखंड में 10 सहायक उपकरण प्रदान किया गया और पत्थलगांव विकासखंड में 46 यूडीआईडी एवं 1 सहायक उपकरण वितरित किए गए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!