पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारखाने पर छापा मारा, एक गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने नकली शराब बनाने के कारखाने पर छापा मारा, एक गिरफ्तार, एक फरार

August 20, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाज़र-भाटापारा/ “ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस सहायता केन्द्र निपनिया द्वारा शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों, जुआ, शराब, सट्टा आदि अनैतिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 20.08.2024 को मुखबिर सूचना पर सहायता केंद्र निपनिया से उपनिरी किशन कुम्भकार, प्र.आर युगल वर्मा, रमेश मिश्रा एवं पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर ग्राम मोपका में विभिन्न प्रकार के केमिकल एवं अन्य पदार्थों का प्रयोग करते हुए, नकली शराब बनाकर बेचने वाले आरोपी झावेंद्र उर्फ शेरू को पकडा गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी से ₹30,000 कीमत मूल्य का 40 पाव देशी मसाला नकली शराब  जप्त किया गया। साथ ही पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी से नकली शराब बनाने में इस्तेमाल 15 लीटर स्प्रिट और रंगीन युक्त केमिकल, 400 नग खाली शीशी, 100 नग ढक्कन एंव एक मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस सहायता केंद्र निपनिया, थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर, मेमोरेंडम कथन लिया गया, जिसके आधार पर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए नकली शराब बनाने का निर्माण करने में एक अन्य आरोपी का भी शामिल होना पाया गया है, जो कि अभी फरार है, जिसकी सरगर्मी से पता तलाश जारी है।