जशपुर : 2022 की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी के टायर बरामद

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 21 अगस्त/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना नारायणपुर जिला जशपुर के अप. क्रं. 29/2022 धारा 279,304(ए) भा.द.वि. में जप्त शुदा चेचिस वाहन को घटना स्थल अम्बाटोली से लाकर थाना गेट छोटा होने के कारण अन्दर नहीं ले जाने से उक्त चेचिस वाहन को आर्यन पेट्रोल पम्पं के बगल में सुरक्षार्थ रखी गई थी जिसके 08 नग टायर मय डिस्क के आरोपी जुनेद खान सा. साईटांगरटोली, तौसिफ खान सा. खरवाटोली, इमरान खान सा. केराडीह, तथा बिरेन्द्र भगत सा. मटासी थाना नारायणपुर के द्वारा वर्ष 2022 में अक्टुबर-नवम्बर माह में चोरी कर 02 नग टायर को इमरान खान बेचने के लिए अपने पास रखा था। तथा 06 नग टायर को मय डिस्क के बिरेन्द्र भगत के पिकप क्रं. सी.जी. 13 ए.डी. 2036 में लोड करके इमरान खान और जुनेद खान साईटांगर टोली ले जाकर शमशेर अहमद 02 नग टायर मय डिस्क के 30,000 रू. में खरीदा था तथा सजाद उर्फ बुटन पिता सिकन्दर अली के लिए 04 नग टायर मय डिस्क के 50,000 रू. में बेचे थे।

उपरोक्त दोनों आरोपी चोरी का टायर खरीद कर सजाद उर्फ बुटन ने स्वयं के ट्रक क्रं. सी.जी. 04 एल.पी. 3317 में 04 नग टायर डिस्क सहित चला रहा था। तथा शमशेर अहमद स्वंय के ट्रक क्रं. सी.जी. 04 एल.पी. 3316 में 02 नग टायर डिस्क सहित लगा कर चला रहा था। 02 साल चलाने के बाद टायर पुराना एवं घीस जाने से दोनों आरोपी निकाल कर अपने घर में रखे थे।

प्रकरण के पूर्व में चोरी के आरोपी इमरान खान पिता मुस्तकीम खान, विरेन्द्र सुमन पिता स्व. बलदेव राम भगत सा. मटासी थाना नारायणपुर जिला जशपुर छ.ग. ने मेमोरण्डम कथन में बताया था कि चोरी का टायर डिस्क को साईटांगर टोली के सजाद उर्फ बुटन, शमशेर अहमद को बेचा था। दोनों आरोपी को दिनांक 12.11.2022 को गिरफतार कर रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय में पेश किया गया था। जो दोनों आरोपी जमानत पर है, तथा टायर खरीदने वाले आरोपी ट्रक ड्रायवर है जिसके कारण हमेशा बाहर रहते थे। प्रकरण में लगातार विवेचना क्रम में मुखबीर तंत्र लगाया गया था।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण के आरोपी सजाद उर्फ बुटन, शमशेर अहमद पिता सिकन्दर अली सा. साईटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर छ.ग.  दोनों आरोपी राखी त्यौहार के समय अपने घर साईटांगरटोली आये है कि सूचना पर थाना नाराययणपुर पुलिस को जानकारी से अवगत कराते हुए थाना नारायणपुर पुलिस हमराह स्टाफ के द्वारा दबिश देकर उक्त दोनों आरोपी से चोरी का माल टायर सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपीयों से पूछताछ करने पर मेमोरण्डम कथन के आधार पर सजाद उर्फ बुटन से 06 नग टायर मय डिस्क के और शमशेर अहमद से 02 नग टायर मय डिस्क के बरामद कर जप्त कर दोनों आरोपी के विरूद्व अपराध घटित होना पाये जाने से गिरफतार कर दिनांक 21.08.2024 को  माननीय न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया है।

पुलिस कप्तान जिला जशपुर ने जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को पुराने प्रकरण के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि पुराने प्रकरण के फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी की कार्यवाही करे। आने वाले समय में पुराने प्रकरण के आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश  सोनवानी एवं थाना स्टाफ का योगदान रहा।

थाना नारायणपुर जिला जशपुर के अपराध क्रमांक 116/22 धारा 379, 341, 34 भादवि. के लम्बे समय से फरार आरोपी सजाद उर्फ बुटन, शमशेर अहमद पिता सिकन्दर अली सा. साईटांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर छ.ग. को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!