जशपुर: पीएम जनमन आई.ई.सी. कैम्पेन शिविर 23 से 29 अगस्त तक होगा आयोजित, कैम्प स्थलों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त, जनजातीय समूह पीव्हीटीजी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

जशपुर: पीएम जनमन आई.ई.सी. कैम्पेन शिविर 23 से 29 अगस्त तक होगा आयोजित, कैम्प स्थलों के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त, जनजातीय समूह पीव्हीटीजी हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से किया जाएगा लाभान्वित

August 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर 22 अगस्त/ प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत् आई.ई.सी. कैम्पेन तथा लाभार्थी संतृप्ति शिविरों के माध्यम से विशेष रूप से कमजेार जनजातीय समूह पीव्हीटीजी हितग्राहियों के लिए आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, वन अधिकार पत्र, पीएम मातृवदन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि. किसान क्रेडिट कार्ड, सिकल सेल की जांच एवं अन्य योजना में शत्-प्रतिश संतृप्ति किया जाना है। जिसके लिए जिले में 14 पीएम जनमन आई.ई.सी. कैम्पेन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 15 दिवस तक आयोजित होगी।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पीएम जनमन आई.ई.सी. कैम्पेन आयोजित शिविर के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने कैम्प स्थलों में संबंधित जनपद सीईओ को बैठक की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विभागों के विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कैम्प स्थल में उपस्थित होकर कैम्प में सभी गतिविधियों का सुचारू रूप  से संचालित कराने के लिए कहा है।

आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कैम्प का आयोजन बगीचा विकासखण्ड के देवडांड़ में 23 एवं 24 अगस्त 2024 को होगा। इस शिविर में नवापारा, दक्षिणटोली, स्कूलपारा, पटेलापारा, गनईयापाठ, हर्रापारा, केरापाठ, सोनग्रेंसा, सारूढाब ग्राम शामिल होगें। देवडांड़ में आयोजित शिविर के लिए लोक स्वास्थ्य यांकत्री विभाग बगीचा के एसडीओ श्री अभिषेक गुप्ता को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. सन्ना व्याख्याता श्री हेरमन लकड़ा, कन्या आश्रम देवडाड़ के अधीक्षिका श्रीमती पुनिया बाई और बालक आश्रम रौनी के अधीक्षक श्री उमेश कुमार बरमन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही संबंधित व्हीएलई, सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक तथा सी.एस.सी. की भी ड्यूटी लगाई गई है।

इसी प्रकार रोकड़ा में 23 एवं 24 अगस्त 2024 को आयोजित शिविर में डपरपारा, खालपारा, कंचनडीह, जामुनजोबला, गिराडांड, गायबुड़ा, महादेव जोबला, बिमड़ा और मैनी ग्राम शामिल होगें। इस शिविर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बगीचा के एसडीओ श्री मनोज कुजूर को नोडल अधिकारी, शासकीय हाई स्केल रनपुर के प्राचार्य श्री विमल कुजूर और बालक आश्रम गायबुढ़ा के अधीक्षक श्री हवलसाय टायगर को सहायक नोडल अधिकारी निुयक्त किया गया है। मनोरा विकासखण्ड के हर्रापाठ में 23 अगस्त 2024 को आयोजित शिविर में पण्डरसीली, हुण्डरूपाठ, किन्दापाठ और तालासिली ग्राम शामिल होंगें। इस शिविर हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मनोरा के एसडीओ श्री उत्तम सिंह पवार को नोडल अधिकारी, शा. हाई स्केल तालासिली के प्राचार्य श्रीमती कुमुदिनी तिर्की और बालक आश्रम गुतकिया के अधीक्षक श्री विनोद एक्का को सहायक नोडल अधिकारी, 27 अगस्त 2024 को छतौरी में आयोजित शिविर में महुआटोली, बन्दकोना, करदान खम्हनीटोली ग्राम शामिल होगें। छतौरी शिविर के लिए खाद्य निरीक्षक मनोरा श्री आलोक टोप्पो को नोडल अधिकारी, शा.हाई स्केल ओरकेला के प्रभारी प्राचार्य श्री संचय तिर्की और बालक आश्रम छतौरी के अधीक्षक श्री गणेश राम नाग को सहायक नोडल अधिकारी, 27 अगस्त 2024 को बगीचा विकाखण्ड के भितघरा में आयोजित शिविर में राजपुर, भिघरा, कुहापानी, शिवनीरारायण, कुढ़ाटेपना, डुमरपानी, रंगपुर, पण्डरीपानी, साहीडांड़ और बच्छरांव ग्राम शामिल होगें। भितघरा शिविर के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा श्री मनीरा यादव को नोडल अधिकारी, हाई स्कूल हर्राडीपा के प्राचार्य श्री अरूण टोप्पो और बालक आश्रम भितघरा के अधीक्षक श्री विनोद कुमार तिर्की को सहायक नोडल अधिकारी, सरधापाठ में आयोजित शिविर में अम्बाकोना, अम्बाडिपा, पकरीटोली, कुरकुरिया, मलिकापाठ, लाइनपारा, कुरबुरियाभाट, छिछली र, रौनी, लमदरहा, कामारिमा, और सेमरा भाडिया ग्राम शामिल होगें। सरधापाठ शिविर के लिए बगीचा एसएडीओ श्री ए.के.सिंह परिहार को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. रौनी के प्राचार्य श्री मोहर सिंह शास्त्री और बालक आश्रम रंगापाठ के अधीक्षक श्री राजकुमार राम को सहायक नोडल अधिकारी, 27 अगस्त को मनोरा के सरडीह में आयोजित शिविर में बरपाठ ग्राम शामिल होगा। सरहीह शिविर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनोरा के एसडीओ श्री एस.एस. पैंकरा को नोडल अधिकारी, शा.हाई स्कूल रेमने के प्रभारी प्राचार्य श्री निर्देश एक्का और प्री.मै.बालक छात्रावास सोनक्यारी के अधीक्षक श्री सुमन कुमार को सहायक नोडल अधिकारी, 28 अगस्त को बगीचा के मधुपुर में आयोजित शिविर में कवई, पंडरापाठ, जोकरी और बहोरा ग्राम शामिल होगें। मधुपुर शिविर के लिए वन विभाग के रेंजर श्री अशोक सिंह को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. सरबकोम्बो के प्राचार्य श्री नारायण प्रसाद रात्रे और कन्या आश्रम मधुपुर के अधीक्षिका श्रीमती देवनंती पहाड़िया को सहायक नोडल अधिकारी, मनोरा विकासखण्ड के कादोपानी में 28 अगस्त को आयोजित शिविर में करादारी और कादोपानी ग्राम शामिल होगें। कादोपानी शिविर के लिए सहा.विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोरा श्री तरूण पटेल को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. सोनक्यारी के प्रभारी प्राचार्य श्री दुबराज राम यादव और बालक आश्रम कादोपानी के अधीक्षक श्री फागुआ राम को सहायक नोडल अधिकारी, रेमने में 28 अगस्त को आयोजित शिविर में रेमने, कनैलीटोली, तेतरटोली, भुडूघाट और करनपुर ग्राम शामिल होंगें। रेमने शिविर के लिए जनपद पंचायत मनोरा के एसएडीओ श्री गोविन्द राम चौहान को नोडल अधिकारी, शा.हाई स्कूल रेमने के प्रभारी प्रचार्य श्री निर्देश एक्का और बालक आश्रम गेडई आम्बाकोना के अधीक्षक श्री कलेश्वर भगत को सहायक नोडल अधिकारी, कांसाबेल विकासखण्ड के बटईकेला में 29 अस्तग को आयोजित शिविर में बरमुड़ा और छेरगोदरी ग्राम शामिल होगें। बटईकेला शिविर के लिए कांसाबेल बीईओ श्री गोपाल राम खलखो को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. बटईकेला के प्राचार्य श्री आनंद कुमार साय और प्री.मै.बाल छात्रावास बटईकेला के अधीक्षक श्री राकेश तिग्गा को सहायक नोडल अधिकारी, दुलदुला विकासखण्ड के झरगांव में 29 अगस्त को आयोजित शिविर के लिए बीईओ दुलदुला श्री हेमन्त कुमार नायक को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. झरगांव के प्रचार्य श्री बसंत कुमार खलखो और प्री.मै. बालक छात्रावास श्री श्रवण कुमार उरांव को सहायक नोडलअधिकारी, पत्थलगांव विकासखण्ड के बुलडेगा में 29 अगस्त को आयोजित शिविर में बुलडेगा, सावंाटोली और कुकुरभुक्का ग्राम शामिल होंगे। बुलडेगा शिविर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पत्थलगांव के एसडीओ श्री अमित कुमार देव को नोडल अधिकारी, हाई स्कूल बुलडेगा के प्राचार्य श्री गणेश चौधारी और पो.मै.बालक छात्रावास के प्रभारी अधीक्षक श्री उमेश पैंकरा को सहायक नोडल अधिकारी तथा कुनकुरी विकाखण्ड के बेहराखार में 29 अगस्त को आयोजित शिविर में बेहराखार, शंकर नगर और ढोढीबहार ग्राम शामिल होंगे। बेहराखार शिविर के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुनकुरी के एसडीओ श्री अविनाश मिंज को नोडल अधिकारी, शा.उ.मा.वि. नारायणपुर के प्राचार्य श्री ए.के.तिग्गा और प्री.मै.बालक छात्रावास नारायणपुर के अधीक्षक श्री चुडामणी रात्रे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही सभी शिविरों में संबंधित व्हीएलई, सचिव, सरंपच, रोजगार सहायक और सीएससी बैंक के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।