पीएम जनमन योजना : जशपुर में मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन का आयोजन, विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों को मिल रहा मौका

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 23 अगस्त/ जिले में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लोगों को  लाभान्वित किया जा रहा है।  हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आज से आगामी 15 दिनों तक जिले के प्रत्येक बसाहटों में शिविर आयोजित किए जा रहे है। आज जिले में मेगा ईवेंट और आईईसी कैंपेन की शुरुआत के साथ ही हर्रापाठ (तालासीली) जनपद पंचायत मनोरा में शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्वास्थ्य  विभाग के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके साथ ही  हेल्थ चेक-अप किया गया व कृषि विभाग के द्वारा पीएम सम्मान और केसीसी हेतु आवेदन लिया गया।

इसी तरह दुलदुला, पत्थलगांव और कुनकुरी विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों में आयोजित शिविर में तग्राहियों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के पहल पर छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य बसाहटों में राज्य और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति को लाभान्वित किया जा रहा है। इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हो रहा है। इन कैम्पों में विभिन्न योजनाओं जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सुरक्षित मातृत्व अभियान, सिकल सेल मिशन, राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, जनधन खातें, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, छात्रवृत्ति, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास, मातृ वंदना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!