चोरों का हौसला हुआ पस्त, ई-रिक्शा चोरी का मामला सुलझा, दो गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 24 अगस्त/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी ह्रदय नारायण यादव साकिन जोड़ा पीपल अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 21/08/24 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी के ई रिक्शा ऑटो वाहन को शिकारी रोड़ बौरीपारा से दिनांक 15/08/24 से दिनांक 16/08/24 के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 561/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि सुभाषनगर निवासी जयपाल चौहान जो ऑटो रिक्शा चलाता हैं घटना दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ई रिक्शा को धक्का देकर ले जा रहा था, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम (01) जयपाल चौहान उम्र 21 वर्ष साकिन लमडांड थाना कासाबेल जिला जशपुर हाल मुकाम सरस्वती कॉलेज के पीछे सुभाषनगर गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी धनेश्वर गिरी के साथ मिलकर ई रिक्शा ऑटो वाहन की चोरी कर अपने कब्जे में रखना बताया गया, आरोपी के बताये अनुसार मामले में शामिल आरोपी धनेश्वर गिरी कों पकड़कर पूछताछ किया गया आरोपी द्वारा अपना नाम (02) धनेश्वर गिरी उम्र 30 वर्ष साकिन बरदर चौकी गणेशमोड़ थाना बलरामपुर हाल मुकाम घुटरापारा अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा ऑटो वाहन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, आरक्षक लालमान सिंह, दीपक दास, शिवमंगल सिंह, संजय शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!