जशपुर में सीएससी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न : नई शिक्षा नीति, एससीएफ और भाषाई शिक्षा पर दिया गया विशेष ध्यान

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 24 अगस्त/ सीएससी का जीएलएन के तहत सपोर्टिव सुपरविजन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। प्रशिक्षण मे नई शिक्षा नीति, एस सी एफ, भाषाई शिक्षा, गणितीय  संक्रियाँएं पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रत्येक दिन छह से आठ सत्र संचालित थे

प्रशिक्षण जशपुर कासाबेल एवं बगीचा विकासखंड के 110 कस ने अपनी सहभागिता दी एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री प्रवीण सिंह, संतोषी डनसेना, देवकी प्रधान, कमल किशोर सिंह, पितर साईं, निरंजन जी का योगदान रहा। संकुल समन्वयकों के द्वारा अपने फीड बैक के बारे मे श्री गणेश चौहान कांसाबेल विकासखंड, श्री खरे मनोरा, संदीप भगत, बगीचा से श्री विजेता ने अपना फीडबैक दिया। जिसमें प्रशिक्षण मॉनिटरिंग के महत्व के बारे में बताया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय रक्षित सेवा निवृत प्राचार्य एनईएस ने आशा जताई की  जिन लोगों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया हैँ वे फील्ड मे अपना शत‌ प्रतिशत देंगे।श्री एम जेड यू सिद्दीकी प्राचार्य डाइट ने अपने कहा कि मास्टर ट्रेनर ने अपनी भूमिका का निर्वाहन अच्छी तरीके से किया हैँ अब बारी संकुल समन्वयकों की है की वे एवं शिक्षक समन्वय कर जशपुर को तीव्रता से लक्ष्य की दिशा मे ले जा सकते है।  संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री आर. भी. चौहान ने किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!