महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम, वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का दूसरा दिन संपन्न
August 24, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 24 अगस्त/ जिले के विकासखंड मनोरा में आज डीएसटी, भारत सरकार, आईबीआईटीएफ, आईआईटी भिलाई के सौजन्य से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ एवं जय हो टीम मनोरा के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय “वित्तीय साक्षरता” कार्यशाला का दूसरा दिन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ|
द्वितीय दिवस प्रथम रिसोर्स पर्सन के रुप में साइबर सेल जशपुर से हरिशंकर उपस्थित रहे, उन्होंने साइबर सुरक्षा नंबर, मनी ट्रांजैक्शन सावधानी, ऑनलाइन फ्रॉड जैसे चीजे पर विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय रिसोर्स पर्सन दुर्गा प्रसाद शर्मा रिजनल डायरेक्टर उपस्थित रहे, उन्होंने बचत और इन्वेस्टमेंट का अर्थ ,परिभाषा, उद्देश्य एवम उनके प्रकार जैसे : स्टॉक एक्सचेंज एजेंसी , बॉन्ड, म्यूचुअल फंड्स, रियल एस्टेट, गोल्ड के बारे विस्तृत से जानकारी दी|
तीसरे रिसोर्स पर्सन के रूप में केशव पांडे जिला समन्वयक समर्पित संस्थान से उपस्थित रहे उन्होंने भी साइबर और साथ ही सुरक्षा संबंधित विभिन्न गतिविधिया दी|प्रशिक्षण में कुल 50 प्रतिभागी के रूप में स्व सहायता समूह की महिलाए व स्वयं सेवक शामिल है।