कोतवाली पुलिस की सजगता : केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर भटकते मिले बालक को पुलिस की तत्परता ने मिलाया परिवार से

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 24 अगस्त / संध्याकालीन पैदल गश्त के दौरान 23 अगस्त को थाना सिटी की पुलिस को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास एक नाबालिग बालक मिला। पुलिस स्टॉफ ने उसे सुरक्षित थाने लाकर पूछताछ की, जिससे पता चला कि वह बालक चरखापारा, चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़, जिला रायगढ़ का निवासी है। किशोर ने बताया कि वह बिना किसी को सूचित किए बंबई, महाराष्ट्र में काम करने के लिए निकला था। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल ने तुरंत बालक के पिता को सूचना दी और बताया कि उनका पुत्र बिना बताए घर से निकल गया था। सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बालक को आशियाना सेंटर में रखा है।

अगले दिन कल 24 अगस्त 2024 को बालक को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से कोतवाली पुलिस ने एक संभावित संकट को टाल दिया और बालक को सुरक्षित घर पहुँचाया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!