कटंगडीह जंगल में घरघोड़ा पुलिस ने की जुआ रेड कार्रवाई : जुआ खेलते छः आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, ₹1.24 लाख नगद बरामद.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 25 अगस्त / कल दिनांक 24 अगस्त 2024 को घरघोड़ा टीआई अमित कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कटंगडीह के जंगल में मेन रोड किनारे कुछ लोग हार-जीत के नाम पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीआई अमित कुमार तिवारी ने हमराह स्टॉफ और गवाहों के साथ ग्राम कटंगडीह की ओर रवाना होकर घेराबंदी की। पुलिस को देख कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, जबकि 6 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं – 1. रब्बुल खान (उम्र 32 वर्ष), निवासी झरियापाली, 2. राजेश महंत (उम्र 31 वर्ष), निवासी चारभांठा, 3. शाहिद खान (उम्र 32 वर्ष), निवासी झरियापाली, 4. मनोज अग्रवाल (उम्र 44 वर्ष), निवासी नवापारा टेण्डा, 5. प्रकाश पटैल (उम्र 33 वर्ष), निवासी भेंगारी, 6. कैलाश अग्रवाल (उम्र 49 वर्ष), निवासी नवापारा टेण्डा.

पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹1,24,940 नगद, 52 पत्तों की ताश और एक चटाई बरामद की। आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनके खिलाफ पृथक से धारा 170/126,135(3) BNSS के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!