पुलिस की अवैध शराब पर छापेमार कार्यवाही : ग्राम चारपारा में अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
August 26, 2024खरसिया पुलिस ने की शराब बनाने की सामग्री भी जप्त.
आरोपी के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 488/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 25 अगस्त / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए दिनांक 25 अगस्त 2024 को थाना प्रभारी खरसिया श्री कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में खरसिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम चारपारा में दबिश दी गई।
दबिश के दौरान आरोपी चन्द्रशेखर लहरे पिता पुनीराम लहरे, उम्र 44 वर्ष, निवासी चारपारा, थाना खरसिया, जिला रायगढ़ के घर से 10.500 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन, तवेला, डेकची स्टील का ढक्कन सहित 2100/- रूपये की संपत्ति जप्त की गई है। साथ ही आरोपी के घर में मिले 20-25 डिब्बा महुआ लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 488/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। इस छापामार कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया श्री कुमार गौरव साहू के हमराह सहायक उपनिरीक्षक उमाशंकर धृतान्त, प्रधान आरक्षक 584 बिरिछ राम सांडे, आरक्षक 55 सत्यनारायण सिदार, आरक्षक 875 रमेश बरेठ, आरक्षक 767 योगेन्द्र सिंह सिदार और आरक्षक 490 पवन जाटवर का विशेष योगदान रहा है।