जशपुर के प्रसिद्ध शिवधाम में धार्मिक उत्सव, मुख्यमंत्री धर्म पत्नी कौशल्या साय ने दिया प्रेरणादायी संदेश
August 26, 2024शिवधाम चराईडांड में चल रहा है चार दिवसीय भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय हुई शामिल
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 26 अगस्त/ जिले के प्रसिद्ध शिवधाम चराईडांड में आयोजित चार दिवसीय स्थापना दिवस कार्यक्रम के पहले दिन आयोजित श्री हरि कथा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्म पत्नी कौशल्या साय शामिल हुई है। उन्होंने चराईडांड स्थित मंदिर में भगवान शिव का दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और उन्नति का बाबा से आशीर्वाद माँगा। कौशल्या साय ने यहाँ श्री हरि कथा का श्रवण किया। उल्लेखनीय है कि स्थापना दिवस का आयोजन षष्ठपूर्ति वर्ष के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने मिल कर किया है। चार दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। कौशल्या साय ने श्रद्वालु महिलाओं के साथ सिर में कलश उठा कर यात्रा में शामिल हुई।
कार्यक्रम में श्रद्वालुओ सं चर्चा करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि भक्ति के लिए आर्थिक रूप से सार्मथ्यवान होना आवश्यक नहीं है। अपितु भक्ति भावना होना जरूरी होता है। उन्होनें कहा कि जिस तरह हर सनातनी के घर में तुलसी का चौरा होता है, उसी प्रकार हर घर में संध्या के समय दीप प्रज्जवलित करना चाहिए। इससे घर और इसके आसपास मौजूद नकारात्मक शक्तियां दूर होती है। स्थापना दिवस के दूसरे दिन जन्माष्टमी महापर्व,तीसरे दिन विश्व हिंदू परिषद के केन्द्रीय मंत्री बसंत रथ की उपस्थिति संगीतमय सत्संग और 28 अगस्त को पुर्णाहुति के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम मे जशपुर राज परिवार की बहु जया सिंह जूदेव,बीडीसी उमादेवी सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्वालु महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।