‘ऑपरेशन विश्वास’ में बड़ी सफलता : गिरौदपुरी पुलिस ने पकड़े तीन शराब तस्कर, आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
August 28, 2024ग्राम मडवा-गिरौदपुरी सड़क मार्ग में घेराबन्दी कर, आरोपियों को पकडा गया तथा आरोपियों से ₹10,400 मूल्य की कुल 52 लीटर हांथ भट्ठी महुआ शराब की गई जप्त
अवैध रूप से शराब ले जाने में इस्तेमाल बिना नंबर की स्कूटी एवं 03 मोबाइल भी की गई जप्त.
आरोपियों के नाम – 1. अजय उम्र 25 साल निवासी ग्राम कोसा थाना मूलमुला जिला जांजगीर-चांपा, 2. विकास उम्र 20 साल निवासी ग्राम कोसा थाना मूलमुला जिला जांजगीर-चांपा, 3. अनूप रंजन उर्फ मोनू उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोसा थाना मूलमुला जिला जांजगीर–चांपा.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 28 अगस्त / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत चौकी गिरौदपुरी पुलिस द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 27 अगस्त 2024 को चौकी गिरौदपुरी से चौकी प्रभारी देवानंद माथुर, प्रधान आरक्षक जितेंद्र साहू, आरक्षक लकेश्वर पुरेना, शिव कुमार पाटले की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मडवा-गिरौदपुरी सड़क मार्ग में घेराबन्दी कर स्कूटी के माध्यम से बिक्री करने के लिए अवैध महुआ शराब ले जाते हुए तीन आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा गया है।
आरोपियों से ₹10,400 मूल्य की 52 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, अवैध रूप से शराब ले जाने में प्रयुक्त बिना नंबर की स्कूटी एवं 03 मोबाइल जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध चौकी गिरौदपुरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।