
जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में बड़ी पहल: 7 अप्रैल को होगा सिकल सेल, थैलेसीमिया व HLA मैचिंग पर केंद्रित विशेष निःशुल्क परामर्श शिविर, मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियां तेज़, कलेक्टर और एसएसपी ने किया कल्याण आश्रम, जिला अस्पताल और जय स्तंभ चौक का निरीक्षण
March 28, 2025आगामी 07 अप्रैल को आयोजित होने वाले निःशुल्क सिकल सेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर की सारी तैयारी करने के दिए निर्देश
जशपुर, 28 मार्च 2025/ कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जशपुर विकासखंड के कल्याण आश्रम धर्माथ चिकित्सालय, जय स्तंभ चौक, जिला चिकित्सालय के मातृ और शिशु अस्पताल का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। संभावित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री आगामी 07 अप्रैल 25 को नगरीय निकाय के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे और जशपुर वासियों को सौगात देंगे।
कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के सामने कल्याण आश्रम के नया अस्पताल बनाने के लिए भूमि पूजन की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार जिला अस्पताल के पास जय स्तंभ चौक के सौन्दर्य करण, लाइट बिजली, घास लगवाने और परिसर को साफ-सफाई करवाने के लिए कहा है। उन्होंने आस-पास पेड़ के पास मधुमक्खी के छत्ते हटाने के भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, डिप्टी कलेक्टर हरि ओम द्विवेदी, नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, स्वास्थ्य विभाग के राजेश कुरील, डां. अरविंद रात्रे और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय के मातृ और शिशु अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एम.सी.एच. विंग जिला चिकित्सालय जशपुर में आगामी 7 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क सिकल सेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में बाल चिकित्सालय नारायणा हॉस्पिटल बंगलोर के ब्रोन मैरो ट्रांसप्लांट डॉ. सुनील भट्ट सेवाएं देगें। इस हेतु कलेक्टर ने सारी तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
शिविर में सभी पेशेंट को 1 माह पूर्व की सीरम फेरीटिन, क्रिएटिनिन, सीबीसी, एसपीपीटी, एसजीओट रिपोर्ट करा कर लानी होगी। 12 वर्ष तक के बच्चों और उनके भाई बहन का एचएलए टेस्ट निःशुल्क होगा। यदि किसी ने पहले कराया होगा तो उसका दुबारा कराने की जरूरत नहीं होगी। शिविर में जांच कराने हेतु रजिस्टेशन के लिए सदीप मो.नं. 7879007715, रतना मो.नं. 9669208021 और कॉजल मो.नं. 9425504433 में संपर्क किया जा सकता है।