स्वास्थ्य कार्यकर्ता, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता एवं 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिड लाभार्थियों हेतु प्रीकॉशन डोज के संबंध एडवाईजरी जारी, 10 जनवरी 2022 से लगाया जाएगा प्रीकॉशन डोज

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 323.04 लाख डोज लाभार्थियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। जिसमें 97 प्रतिशत व्यस्क आबादी को प्रथम डोज, 64 प्रतिशत व्यस्कों को दोनो डोज जबकि विगत चार दिनों में ही 15 से 18 वर्ष आयु के लाभार्थियों को 38 प्रतिशत टीका लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता, चुनाव ड्यूटी में लगाए गये अधिकारी, कर्मचारी एवं 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिड लाभार्थियों को 10 जनवरी 2022 से प्रीकॉशन डोज लगाया जाना है द्य नेशनल टेक्निकल एडवाईजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन  के सुझाव अनुसार  लाभार्थियों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु निर्णय लिये गये है जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता, प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता, चुनाव ड्यूटी में लगाए गये अधिकारी कर्मचारी एवं 60 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के कोमॉर्बिड लाभार्थियों को पूर्व में  प्रथम एवं द्वितीय डोज के वैक्सीनेशन के दौरान जो  वैक्सीनलगाई गई है, वही वैक्सीन  प्रीकॉशन डोज के रूप में भी लगाई  जएगी। अर्थात् यदि पूर्व में कोवैक्सीन वैक्सीन लगाई गई हो तो प्रीकॉशन डोज भी कोवैक्सीन और यदि कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई हो तो प्रीकॉशन डोज भी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जावेगी।

इसी प्रकार लाभार्थियों को प्रीकॉशन डोज उनके द्वारा प्राप्त द्वितीय डोज (कोविन पोर्टल) के आधार पर 9 महीने या 39 सप्ताह के बाद ही दिया जाना है। इस हेतु पात्र लाभार्थियों को कोविन पोर्टल के माध्यम से एस.एम.एस. के जरिये सूचित किया जाएगा। पात्र लाभार्थी अपना पंजीयन ऑनलाईन अथवा वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर करवा सकते है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!