कलेक्टर डॉ. मित्तल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली बैठक : जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ली बैठक : जल जीवन मिशन के तहत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा

August 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर 29 अगस्त 2024/ कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने विगत दिवस कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के तहत् जिले में प्रगतिरत कार्यों के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से इस योजना के तहत् चलाएं जा रहे कार्यों को गुणवतापूर्ण और समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने अधिकारियों को ऐसे अनुबंध जिसमें 6 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है उन ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस और 01 साल व्यतीत हो जाने पर भी कार्य प्रारंभ नहीं किया  गया है उन ठेकेदारों के कार्यो को निरस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस. बी. सिंह सहित सभी विकासखंड के सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित थे।