कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्यवाही : 52 पत्ती ताश के साथ दस जुआरी गिरफ्तार,  ₹54,250 नगद बरामद.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 1 सितंबर / बीती रात गश्त के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्यासा मैदान, आशीर्वादपुरम कॉलोनी में बिजली के खंभे के नीचे जुआ खेल रहे दस व्यक्तियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोप – 1. चंद्रशेखर डनसेना (20), निवासी बरभौना, थाना छाल, 2. सचिन पटेल (20), निवासी झिंटीपाली, थाना भूपदेवपुर रायगढ़, 3. सुरेंद्र सामंत (35), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली, 4. रामप्रसाद सारथी (29), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली, 5. भावेश वर्मा (30), निवासी श्रीराम नगर, रायपुर, 6. राजकुमार चौहान (34), निवासी सराईपाली, पूंजीपथरा, 7. भोज सिंह पटेल (33), निवासी पंझर, थाना कोतरारोड़, 8. सुनील रात्रे (34), निवासी ढिमरापुर, थाना कोतवाली, 9. आनंद कुमार राठिया (35), निवासी कुकरी चोली, थाना छाल, 10. बसंत प्रधान (53), निवासी ओम साई राम हाइट्स, ढिमरापुर, थाना कोतवाली.

इन आरोपियों के कब्जे से 52 पत्तों की ताश, एक प्लास्टिक की थैली और ₹54,250 नकद बरामद किया गया। यह कार्यवाही पुलिस की सजगता और कुशल नेतृत्व का परिणाम है। आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इस सफल जुआ रेड कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, एएसआई दिलीप बेहरा, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे, प्रधान आरक्षक आशीष महंत और हमराह स्ट सम्मिलि रहे 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!