अपराधियों पर शिकंजा कसने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोरबा पुलिस ने पूरे जिले में चलाया बड़ा अभियान : 131 स्थायी एवं वारंटी गिरफ्तार, 10 साल से पुराने स्थायी वारंट भी हुए तामील

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ कोरबा/रायपुर,1 सितंबर/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत अरसे से फरार स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियों की तामीली के निर्देश के बाद जिला कोरबा के सभी थानों में वारंटियों के गिरफ्तारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही अलग-अलग टीमें बनाकर की गई फल स्वरुप कई सालों से फरार चल रहे अन्य जिलों के रहवासी तथा कोरबा जिले के मामलों में वांछित फरार वारंटियों को आसूचना आधारित दबिश देकर गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 31.08.2024 को विभिन्न थानों में 28 स्थाई तथा 103 गिरफ्तारी वारंटियों सहित कुल 131 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । इनमें कुछ लूट, चोरी, धोखाधड़ी तथा अन्य गंभीर मामलों में शामिल वारंटी गिरफ्तार हुए हैं । पूर्व में भी वारंटी के विरुद्ध अभियान चलाया गया था परंतु पुलिस की इस कार्यवाही से अपराधियों में अफरा तफरी देखी गई ।

थाना उरगा, कोतवाली, बालको, पाली, दर्री, करतला, हरदी बाजार, कुसमुंडा, दीपका, बांकी मोंगरा, सिविल लाइन रामपुर, कटघोरा, लेमरू तथा बांगो और पुलिस चौकी कोरबी, जटगा, मोरगा, मानिकपुर एवं CSEB में वारंटो की तामीली हुई परंतु थाना कटघोरा 10 गिरफ्तारी व 10 स्थाई वारंट तामील कर आज के इस अभियान में प्रथम स्थान पर रहा ।

पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंट तमिल करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा करते हुए बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपराध, अपराधियों तथा वारंटियों के विरुद्ध धर पकड़ का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!