देखना होगा प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में कोविड नियमों का कितना पालन करेंगे, पांच राज्यों में जनता, कांग्रेस पर भरोसा जतायेगी- मोहन मरकाम

January 8, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, चुनाव आयोग द्वारा घोषित किये गये 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रमों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि इन चुनावों में जनता कांग्रेस पर भरोसा जतायेगी। देश की जनता मूड मोदी और भाजपा के खिलाफ है। इसलिये 5 राज्यों के चुनावों में भाजपा की पराजय होगी और देश के सामने भाजपा के विकल्प के रूप में कांग्रेस पार्टी है। जनता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में कांग्रेस की सरकार बनायेगी तथा पंजाब में भी कांग्रेस के सरकार की अधिक सीटों के साथ एक बार फिर से वापसी होगी। प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे विफल प्रधानमंत्री साबित हुये है। जनता मोदी के मोहपाश से बाहर आ चुकी है जनता देश में बदलाव चाहती है। मोदी और भाजपा ने जनता से जो वायदा किया था, बेरोजगारी दूर करने का, महंगाई कम करने काम उसके खिलाफ किया है देश की जनता मोदी सरकार की नीतियों से खुद को ठगी महसूस कर रही है। जनता 2014 और 2019 के अपने ही जनादेश को बदलने के लिये उतावली है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि निश्चित तौर पर पांच राज्यों के चुनाव बहुत ही संवेदनशील समय पर हो रहे है। देश में कोरोना की तीसरी लहर लगभग आ चुकी है ऐसे में इन राज्यों के चुनावों में कोविड की सावधानियां और उनका पालन सभी राजनैतिक दलों के लिये आवश्यक होगा। देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव आयोग के कोरोना गाइडलाइन का पालन के निर्देशों का कितना पालन करेंगे। कोविड की दूसरी लहर के समय हुये पश्चिम बंगाल के चुनाव और आसाम के चुनाव में प्रधानमंत्री ने कोविड गाईड लाइन के निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई थी। प्रधानमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर बैठे व्यक्ति जिनसे देश के सामने आदर्श प्रस्तुत करने की अपेक्षा थी। उन्होंने कोविड के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया था। बड़ी-बड़ी रैलियां किया था। प्रधानमंत्री इन पांचों राज्यों के चुनावों में कोविड नियमों का पालन करेंगे इसकी उम्मीद तो कम ही नजर आती है।