थाना चांपा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : 1.5 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 3 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब, गांजा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं एसडीओपी चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना चांपा पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।

मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार हनुमान धारा के बजरंगबली की मूर्ति के पास एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम वीरेंद्र देवांगन निवासी हनुमान चौक चांपा थाना चांपा का होना बताया, जिसके कब्जे से एक भूरे रंग के थैला के अंदर पालीथीन में लपेटकर रखा हुआ कुल 1.500 कि.ग्रा. गांजा कीमत 13,500/- रूपये एवं बिक्री रकम 10,500/- रूपये कुल जुमला रकम 24,000/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 20(B) 29 NDPS Act का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार किया जाकर, दिनांक 02 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!