सीएम कैंप कार्यालय ने बुजुर्ग श्री लूंवर को दी नई जिंदगी, इलाज के लिए समुचित व्यवस्था कराने दिया निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 03 सितंबर / उम्मीदों का आशियाना बना मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया में अपनी समस्या लेकर आ रहे लोगों को यथोचित सामाधान भी मिल रहा है। लोग जशपुर जिले सहित अन्य जिलों से खुद सी जुड़ी हुई और गांव या किसी इलाके में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्या को लेकर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचते हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल संबंधित विभागों को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाता है।

इसी तरह आज ग्राम सरायपानी ब्लॉक बगीचा निवासी 80 वर्षीय दिव्यांग श्री लुंवर साय अपनी स्वास्थ्य की समस्या को लेकर कैंप कार्यालय में आवेदन किया। वे छाती में दर्द और सांस लेने में पेरशानी होने की बीमारी से जूझ रहे हैं। कैंप कार्यालय द्वारा तत्काल उनकी बीमारी का इलाज कराने की समुचित व्यवस्था किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से जिले में स्वास्थ्य मितान हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। इसकी मदद से अब तक 1023 मरीज को मिला स्वास्थ्य लाभ मिल चुका है। सर्वप्रथम आवेदक आवेदन बगिया कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत करते हैं। आवेदन प्रस्तुत होने के पश्चात तत्काल 5 मिनट के अंदर कार्यवाही की जाती है। दूरभाष द्वारा संपर्क कर संपूर्ण जानकारी लिया जाता है और स्वास्थ्य संबंधित निराकरण हेतु अन्य संबंधित चिकित्सा अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारी से संपर्क किया जाता है। संपर्क करने के बाद निराकरण करने हेतु मरीज से पुनः कॉल कर उनके स्वास्थ्य संबंधित समस्या का समाधान किया जाता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!