जिला प्रशासन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 122 लोगों पर 14 हजार 970 का जुर्माना

January 8, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जगदलपुर, कोरोना लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा तेजी से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना के संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए एहतियात के तौर पर लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन की अपील करने के साथ ही लापरवाह लोगों पर कार्यवाही भी की जा रही है। जगदलपुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री दिनेश नाग ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर जोर दिया जा रहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के जीवन को खतरे में डालने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज जगदलपुर में विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्यवाही की गई। आज शहर के लाल बाग, गोल बाजार, अग्रसेन चौक, बस स्टैण्ड, संजय बाजार, धरमपुरा मार्ग में 121 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 14 हजार 970 रुपए का जुर्माना वसूला गया।