बिजली खंबे का तार चोरी करने/खरीदने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश किया गया न्यायालय बिल्हा में.

बिजली खंबे का तार चोरी करने/खरीदने वाले आरोपियों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश किया गया न्यायालय बिल्हा में.

September 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 5 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनीष अलगमकर पिता श्रीराम अवतार अलगमकर उम्र 44 साल साकिन राजीव विहार राजकिशोर नगर सरकंडा के द्वारा दिनांक 30 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 26 अगस्त 2024 के शाम 04:00 बजे से दिनांक 28 अगस्त 2024 के सुबह 08:00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छतौना से विद्युत केबल 3 एल्यूमिनियम कन्डकटर तार लम्बाई करीबन 6 किलोमीटर को चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया गया। मुखबीर सूचना एवं टेक्नीकल इनपुट के आधार पर चोरी गये मशरूका को अकलतरा के उक्त आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाना पाया गया है। जिस पर चकरभाठा पुलिस टीम अकलतरा जाकर अज्ञात आरोपी का एवं संदेही मालवाहक वाहन टाटा एम गोल्ड क्रमांक सीजी 11 बीई 8772 का पतासाजी किया।

उक्त वाहन अमीर नायक नामक ब्यक्ति का होना पता चलने पर पतासाजी किया गया, आसपास के लोग बताये कि उक्त वाहन को कुछ माह पूर्व कबाड़ी मनोज टण्डन के द्वारा खरीदी कर अपने पास रखना, जिसका चालक राकेश मनहर है जो ओव्हर ब्रिज के पास मुरलीडीह अकलतरा के पास होने की सूचना पर हमराह स्टॉफ के ओव्हर ब्रिज के पास मुरलीडीह अकलतरा गया, जहां राकेश मनहर मिला जिसे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने साथी विकास साण्डे, गना कुमार जोगी, प्रियांशु मनहर, मनोज टण्डन द्वारा चोरी कर बिकी करना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका विद्युत तार एवं घटना में प्रयुक्त टाटा एस गोल्ड क्रमांक सीजी 11 बीई 8772 व घटना में प्रयुक्त प्लास व आरी ब्लेड को विधिवत जप्त किया गया है। प्रकरण के सभी आरोपियों के कब्जे से चोरी गए मशरूका बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिल्हा में पेश किया गया है।