धारदार हथियार के साथ घूम रहा युवक गिरफ्तार, लोगों में फैला रहा था दहशत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 6 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रहे चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। दिनांक 05.09.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि बिजली आफिस के सामने अशोक नगर अटल आवस में एक व्यक्ति लकड़ी का बेट लगा धारदार चाकू रखा है और आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

उक्त सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी निरी. तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में टीम मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी शैलेन्द्र यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार चाकू जप्त कर आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!