चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, वाहन जप्त

चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, वाहन जप्त

September 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 6 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रिषभ जलान लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नव निर्मित फेरोएलाईज कंपनी ग्राम सिलपहरी मे स्थित है जिसके बिजली सप्लाई के लिए तांबे का 24 बंडल तार रखा था जिसमे से 12 बंडल तार कीमती 550000 रुपये को अज्ञात चोर के द्वारा कंपनी के अंदर घुसकर चोरी कर ले गये थे जिसपर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा तत्काल प्रकरण के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, सीएसपी सिविल लाईन उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी तत्काल तीन टीमो द्वारा 06 आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया था प्रकरण के फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

दिनांक 04.06.2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि अमर बाबू उर्फ कुंदन पिता सूरज बानी उम्र 25 साल निवासी परसाडीह थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. चोरी किये मश्रुका से आटो खरीद कर चला रहा है कि सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किये कॉपर कटिंग वायर की रकम 105000 रुपये से आटो खरीदा गया था जिसे आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक विजय चौधरी, प्र.आर. मनोज राजपूत, आर विनोद सूर्यवंशी, आर केशव मार्काे ,पवन बंजारे, सज्जू अली मनीष सिंह की अहम भूमिका रही l