जशपुर में पुलिस की कार्यवाही ! देशी कट्टा के साथ आरोपी गिरफ्तार, झारखंड जाने की फिराक में था

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 6 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.09.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली एक नीला रंग का बैग में देषी कट्टा रखकर गिरांग मोड़ तिराहा NH-43 के पास झारखंड जाने के लिये बस का इंतजार कर रहा है।

इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर से निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्यवाही हेतु रवाना हुये, टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार जगह पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर उसके बैग की तलाशी लेने पर 01 देशी कट्टा एवं 01 नग कारतूस मिलने पर जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। आरोपी विरेन्द्र भगत उम्र 28 साल निवासी नवाटोली जशपुर का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से उसे दिनांक 06.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है । 

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. मनोज सिंह, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 178 विनोद तिर्की, सै. थानेष्वर देशमुख, सै. प्रमोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि:-“आरोपी विरेन्द्र भगत उर्फ लड्डू निवासी नवाटोली को अवैध रूप से देशी कट्टा, कारतूस रखने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, अपने आस-पास किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियां परिलक्षित हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।”

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!