थाना पामगढ़ क्षेत्र में जुआ खेलने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता : जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 6 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन जिले में जुआ, सट्टा खिलाने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना पामगढ़ एवं सायबर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि दिनांक 04 सितंबर 2024 को थाना पामगढ़ क्षेत्र के भुईगांव गिट्टी खदान के पास नदी किनारे में कुछ लोग रूपयें पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर राजेंद्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही की गई।

मौके पर आरोपियों 01. बुधराम सूर्यवंशी पिता गोटीलाल उम्र 60 वर्ष निवासी डोंगाकोहरौद थाना पामगढ, 02. मुकेश पठारे पिता बुधराम उम्र 24 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ, 03. प्रकाश नायक पिता हेमाराम उम्र 40 वर्ष निवासी देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर, 04. रिकू श्रीवास पिता रघुनाथ उम्र 38 वर्ष निवासी देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा गया। जिनके पास एवं फड़ से जुमला 25000/-रूपये, 52 पत्ती तास, बोरी फट्टी एवं घटना स्थल से 09 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 3 (2) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक पारस पटेल, साइबर सेल से सहायक उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक अर्जुन यादव, थाना पामगढ़ से सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहु, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, आरक्षक यशवंत पाटले, आरक्षक उमेश दिवाकर, सैनिक चन्द्रशेखर प्रधान का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!