जशपुर : रात के अंधेरे में घरों से गायब हुईं दो मोटरसाइकिलें, चार आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 6 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नर्मदेष्वर नवीन ओझा निवासी खजांचीटोली जशपुर ने दिनांक 22.08.2024 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21.08.2024 की रात्रि में यह 09 बजे लगभग ऑफिस का कार्य करके अपने घर में वापस आया और काला रंग का बजाज पल्सर 125 सी.सी. मो.सा. क्र. सी.जी. 14 एम.एस. 5892 को घर के सामने खड़ा कर सो गया था, सुबह उठकर देखा तो कोई अज्ञात चोर उसके मोटर सायकल को चोरी कर ले गया था।

इसी प्रकार पड़ोस में रहने वाले युवराज सिंह का मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.टी. 5838 को जो प्रार्थी के बगल में खड़ी किया था उसे भी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। उक्त दोनों प्रकरण में थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 303 भा.न्या.सं. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त दोनों चोरी के प्रकरण में पुलिस द्वारा मुखबीर लगाकर लगातार पतासाजी की जा रही थी, पतासाजी दौरान आरोपी मनोज राम के साथ उसका साथी जीवन किशोर टोप्पो एच.एफ. डिलक्स सी.जी. 14 एम.टी. 5838 में तथा सुनील बरवा व कार्तिक भगत बजाज पल्सर सी.जी. 14 एम.एस. 5892 में बालाछापर की ओर घूमने की सूचना मिली, इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर से निरीक्षक रविशंकर तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उक्त आरोपियों को रोककर वाहन का दस्तावेज की मांग किया गया, उनके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताने पर उन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में उक्त आरोपियों ने मोटर सायकल को प्रार्थी के घर आंगन से चोरी करना स्वीकार किया एवं मोटर सायकल को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश करना बताये।

आरोपीगण 1-मनोज राम उम्र 32 साल निवासी बरटोली थाना सिटी कोतवाली जशपुर, 2-जीवन किशोर टोप्पो उम्र 20 साल निवासी कनमोरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर, 3-सुनील बरवा उम्र 39 साल निवासी भागलपुर थाना सिटी कोतवाली जशपुर एवं 4- कार्तिक भगत उम्र 24 साल निवासी नवाटोली थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 06.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, स.उ.नि. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, आर. 350 हेमंत कुजूर, आर. शोभनाथ सिंह, आर. 178 विनोद तिर्की, सै. थानेष्वर देषमुख, सै. प्रमोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!