सरगुजा : किराये के मकान से चोरी, पुलिस ने 19 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार, नकदी और सामान बरामद, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
September 7, 2024आरोपी के कब्जे से घर से चोरी किया गया सामान 01 नग लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 नग मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 01 नग बैग किया गया जप्त.
थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर की गई विवेचना.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 7 सितंबर / सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मनुशरण साकिन लब्जी नवापारा थाना मणीपुर हाल मुकाम सुभाषनगर थाना गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी सुभाषनगर में किराये के मकान के निवास करता हैं, दिनांक 02 सितंबर 2024 को प्रार्थी अपने रूम में ताला लगाकर काम से बाहर चला गया था, बाद में वापस आकर देखा तो रूम का ताला टुटा हुआ था और घर में रखा 30,000/- रुपये नगद एवं 01 नग लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 नग मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 01 नग बैग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। आस पास पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि पास का ही आनंद नाम के युवक को दीवाल से बाहर आते देखा गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 317/24 धारा 331(3), 305 बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के संदेही युवक का पता तलाश किया जा रहा था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही को पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा अपना नाम आनंद कुमार पन्ना उम्र 19 वर्ष साकिन सुभाषनगर थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया गया एवं चोरी किया गया 01 नग लैपटॉप, चार्जर, नेकबेंड, 01 नग मोबाइल, राइडिंग गलब्स एवं 01 नग बैग एवं बैग में रखा 5000/- नगद चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया सामान बरामद किया गया हैं एवं आरोपी द्वारा नगद चोरी किये गए रकम को खाने पीने में खर्च होना बताया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक चंद्रप्रकाश टंडन, आरक्षक गीता प्रसाद, सैनिक रोशन गुप्ता सम्मिलित रहे।