स्वच्छता अभियान: स्वच्छ फूड स्ट्रीट, स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट सहित कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ गरियाबंद, 07 सितम्बर/ जिले में 14 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर दीपक कुमार ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान 02 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी।

इस अभियान के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता जैसे प्रमुख घटकों को लागू किया जाएगा। इसमें सफाई-मित्रों के लिए विशेष सुरक्षा शिविर आयोजित किए जाएंगे, साथ ही उन्हें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बैठक में 14 सितंबर से शुरू होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान में कराये जाने वाले गतिविधियों के संबंध में कार्यक्रम कराये जाने के निर्देश दिये। इस अभियान के दौरान स्वच्छ फूड स्ट्रीट, स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्ट, जीरो वेस्ट इवेंट और वेस्ट टू आर्ट जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, स्वच्छता दौड़, साइकिल रैली, मैराथन, मानव श्रृंखला, विशेष ग्राम सभा और स्वच्छता शपथ जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

उन्होंने कहा कि घर, परिसर, दुकान, कार्यालय आदि जगहों को साफ-सुथरा रखें, साथ ही कहीं भी कूड़ा-कचरा न फेंके। गांव, शहरों में गंदे व कचरे-ढेर जमा स्थानों (ब्लैक स्पॉट) की सफाई करते रहें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने राज्य शासन से प्राप्त दिशा निर्देश का पालन करने के संबंध में अधिकारियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत सहित जिला अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती संध्या वर्मा, श्री अशोक सलामे उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!