नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से दुष्कर्म : वीडियो बनाने वाले सहित दो आरोपियों को भेजा गया न्यायिक हिरासत में.
September 7, 2024महिला को नशीली पदार्थ पिलाकर दैहिक शोषण करने वाला मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी आरोपी को किया गिरफ्तार.
आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, 328, 34 भादवि के अंतर्गत थाना अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.
आरोपियों का नाम – (01) सत्यम खरे उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.), (02) निखील कुमार कोशले उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम पीपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.).
समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 7 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 20 मार्च 2024 को रात्रि में पीड़िता अपने घर पर अकेली थी तभी आरोपी सत्यम खरे व उसके दोस्त निखिल कुमार कोसले द्वारा पीड़िता के घर जाकर उसको नशीली पदार्थ पिलाकर आरोपी सत्यम खरे द्वारा दैहिक शोषण किया और घटना के समय उसका साथी निखिल कुमार कोसले द्वारा घटना का विडियो फोटो बनाया जा रहा था। जिसकी लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 415/2024 धारा 376,328,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना स्तर से टीम गठित की गई थी।
प्रकरण के आरोपीगण घटना घटित कर अपने सकुनत से फरार थे, जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासाजी की जा रही थी। जिन्हें मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम पीपरसत्ती से आरोपियों सत्यम खरे व निखिल कुमार कोसले साकिनान पीपरसत्ती थाना अकलतरा को पकड़ा गया। जिनको हिरासत में लेकर घटना के संबध में पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 05 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मणिकात पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, सहायक उपनिरीक्षक बी.पी.खाण्डेकर, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र क्षत्रिय, प्रधान आरक्षक शरीफुददीन खान, महिला प्रधान आरक्षक अनिता पाटले, आरक्षक शेषनारायण साहू, आरक्षक बसंत कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा।