थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 7 सितंबर / पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा जिले में हो रही चोरियों एवं लूटपाट पर अंकूश लगाने हेतु क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण किया जा रहा है। दिनांक 07 सितंबर 2024 को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि चांटीडीह गुप्ताबाड़ा के पास एक व्यक्ति धारदार फरसा रखा है और आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर श्री उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत उनके मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मौके पर रेड कार्यवाही कर आरोपी बल्लू उर्फ बबलू मानिकपुरी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से धारदार फरसा जप्त कर अपराध क्रमांक – 1017/2024 धारा – 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!