थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वाले सात आरोपियों को पकड़ने में थाना नवागढ़ पुलिस को मिली सफलता : जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में किया गया पेश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 7 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ शराब पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में थाना नवागढ़ पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर घर के अंदर रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई।

जिसमें आरोपी (01) रामसिंह पिता संत राम साहू उम्र 49 साल, (02) रामसरकार पिता गुडालू उम्र 40 साल, (03) जनीराम साहू पिता खोलबहरा उम्र 32 साल, (04) जय कुमार साहू पिता खिखराम साहू उम्र 38 साल, (05) हेमंत साहू पिता सहदेव साहू उम्र 22 साल, (06) रामधन दिवाकर पिता सालिक राम दिवाकर उम्र 35 साल, (07) धरमराज साहू पिता पतिराम साहू उम्र 32 साल सभी निवासी कटौद थाना नवागढ़ जिला जांजगीर-चांपा को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से जुमला नगदी रकम 14,000/- रुपए, 06 नग मोबाइल, 04 नग मोटर सायकल जुमला कीमत लगभग 02 लाख रूपये को बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाक 335/24 धारा 4,5  छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत विधिवत कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!