सनसनीखेज हत्याकांड: पुलिस ने फरार हत्यारों पर घोषित किया 10,000 का इनाम
September 8, 2024फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने जारी की इनाम की उद्घोषणा
समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 8 सितंबर/ जिला सरगुजा अंतर्गत थाना सीतापुर मे दर्ज प्रकरण क्रमांक 219/24 धारा 365, 323, 34, 302, 201 भा.द.सं. एवं 3 (2)(5) एससी/एसटी एक्ट के आरोपी (01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा मामले में फरार हैं, उक्त फरार आरोपियों का हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपियों का कोई पता नही चला हैं।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा किया गया कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के फरार आरोपी (01) अभिषेक पाण्डेय आत्मज राजेश पाण्डेय उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा (02) गौरी तिवारी आत्मज रेवती उम्र 30 वर्ष साकिन बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके उस व्यक्ति को नगद 10000/- (दस हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-सरगुजा (छत्तीसगढ़) का होगा।
प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर–
पुलिस अधीक्षक, सरगुजा–94791-93501
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सरगुजा–94791-93502
नगर पुलिस अधीक्षक अम्बिकापुर–94791-93503
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर –94791-93504
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अम्बिकापुर –94791-93505
पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला–सरगुजा–94791-93599