‘ऑपरेशन विश्वास’ में बड़ी सफलता : गांजा तस्करी का पर्दाफाश, 7.4 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 8 सितंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना गिधौरी पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में स्कूटी वाहन के माध्यम से गांजा की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया है। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07 सितंबर 2024 को थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उपनिरीक्षक गोकुल पटेल, प्रधान आरक्षक पीलाराम, आरक्षक रामलाल, आरक्षक विजय मिलन, आरक्षक राजू लकड़ा एवं आरक्षक राकेश पाटले की पुलिस टीम द्वारा गिधौरी-सारंगढ़ सड़क मार्ग में ग्राम घटमड़वा में नाकाबंदी कर एक संदिग्ध स्कूटी वाहन को रोका गया।

इस दौरान स्कूटी में एक व्यक्ति शेख इरफान सवार था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा स्कूटी वाहन एवं उसमें सवार व्यक्ति शेख इरफान का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपी शेख इरफान के पास रखे बैग से कुल 07 पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्यवाही के पश्चात स्कूटी में मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 07 किलो 400 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹70,400 है, साथ ही आरोपी से स्कूटी वाहन क्रमांक CG 10 5315 एवं एक मोबाइल को भी जप्त किया गया है। प्रकरण में थाना गिधौरी में 20 B NDPS एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 184/2024 पंजीबध्द कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!