राजनांदगांव जिले के बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे 15 से 18 वर्ष के बच्चों को किया कोविड टीकाकरण
January 9, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
राजनांदगांव, कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणुप्रकाश की पहल से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड टीकाकरण हेतु संस्था परिसर में शिविर आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय बालक संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव के कुल 19 बालक एवं बालिका गृह (स्नेह सेवा सर्वोदय संस्था) राजनांदगांव की 9 बालिकाओं को टीकाकरण किया गया है। शेष बच्चों की आयु 15 वर्ष से कम आयु होने के कारण टीका नहीं लगाया गया है, जैसे इनकी आयु 15 वर्ष हो जाएगी तथा आगामी समय में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे प्रवेश लेने पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कराया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल संरक्षण योजना अंतर्गत जिले में संचालित बाल देखरेख संस्थाओं में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु एहतियात बरतने जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गृह के अधीक्षकों एवं कर्मचारियों को कड़े निर्देश यह दिये है।
किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के आदेश पर प्रवेश लेने वाले बच्चों को क्वारेंनटाइन कक्ष में रखा गया है। गृह के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बच्चे मास्क लगाकर रखने के निर्देश दिये गये। गृह में प्रवेश के दौरान मास्क लगाये रखना अनिवार्य है, बिना मास्क के प्रवेश निषेध होगा। गृह में प्रवेश के दौरान सुरक्षा गार्ड द्वारा टेम्परेचर जांच के बाद बुखार होने एवं सर्दी-खांसी के लक्षण परिलक्षित नहीं होने पर सेनेटाईज करने के बाद प्रवेश दिया जाए। अनाधिकृत एवं बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रकिशोर लाड़े ने बताया कि कोविड टीकाकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं डॉ. विकास राठौर, कोविड नियंत्रण प्रभारी तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।