जशपुर : गौ तस्करों का गिरोह धराया, 27 पशुओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार, ग्रामीणों ने पुलिस की सराहना की, कहा- गौ रक्षा में बड़ा काम किया, पुलिस अधीक्षक ने कहा, “गौ तस्करी पर लगाम लगाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं”

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 10 सितंबर/ जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के पास से 27 गौवंश बरामद किए गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग भारी मात्रा में गौवंश की तस्करी कर ओड़िशा ले जा रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को धर दबोचा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना तुमला क्षेत्र के जागरूक जनता ने आज दिनांक 10.09.2024 के प्रातः 08 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर को सूचना दिया कि ग्राम भेलवां (फतेहबहार) से होते हुये कुछ मवेशी तस्कर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये ओड़िसा राज्य की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर दबिश कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया,।

टीम द्वारा ग्रामीणों के बतायेनुसार मार्ग में घेराबंदी कर कुल 06 गौ-तस्करों को धर दबोचा एवं उनके कब्जे से कुल 27 नग गौ-वंश कीमती 02 लाख 16 हजार रू. का जप्त कर सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त गौ-वंश को चरखापारा से तस्करी करते हुये ओड़िसा की ओर ले जाना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध घटित करना पाये जाने पर सभी आरोपियों को आज दिनांक 10.09.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, स.उ.नि. टेकराम सारथी, आर. देवसिंह एक्का, आर. बेनेदिक तिग्गा, आर. भागेष्वर राम, आर. दुर्योधन सिंह एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।     

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!