पुलिस चौकी जोबी में कोटवारों की बैठक और वृक्षारोपण का आयोजन : ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए गये आवश्यक निर्देश.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 11 सितंबर / एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू और चौकी प्रभारी जोबी उपनिरीक्षक श्री आशिक रात्रे द्वारा जोबी क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की पुलिस चौकी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी द्वारा ग्राम कोटवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए –

*ग्राम कोटवारों को गांव में होने वाली किसी भी आपराधिक गतिविधि, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों के आने-जाने और अवैध शराब बिक्री या जुआ जैसी अवैध गतिविधियों पर नज़र रखने और तुरंत पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया गया.

*गांव में किसी भी प्रकार के विवाद या झगड़े की स्थिति में शांतिपूर्ण समाधान का प्रयास करने और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया.

*कोटवारों से ग्रामीणों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने और उन्हें सरकारी योजनाओं व सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी देने का आग्रह किया गया.

*आपातकालीन परिस्थितियों जैसे आग, बाढ़ या किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में त्वरित कार्यवाही करने और पुलिस या अन्य आपातकालीन सेवाओं से तुरंत संपर्क करने की हिदायत दी गई.

*प्रशासन और पुलिस की नियमित बैठकों में भाग लेकर स्थानीय समस्याओं और उनके समाधान के उपायों पर चर्चा करने को कहा गया.

थाना प्रभारी श्री कुमार गौरव साहू ने इस अवसर पर ग्राम कोटवारों को उनकी जिम्मेदारियों की महत्ता बताई गई और कहा कि कोटवार पुलिस के साथ मिलकर गांव में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!