मध्य प्रदेश से पकड़ा गया वाहन चोर, सरगुजा में वारदात को अंजाम देकर हुआ था फरार

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 12 सितंबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगतार  सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस  प्रकार हैं  कि प्रार्थी रामशंकर विश्वकर्मा साकिन गंगापुर थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 13/08/24 कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के फैक्ट्री में सामान लाने ले जाने का काम इसके यहाँ कार्यरत कर्मचारी/चालक जितेंद्र पटेल द्वारा पिछले 04 महीनों से अपने पीकप क्रमांक एम पी /17/जी/4031 से करता था, उपरोक्त व्यक्ति प्रार्थी के गंगापुर स्थित रूम में निवास कर कभी कभार प्रार्थी के चारपाहिया वाहन वॉक्स वैगन कार क्रमांक एम पी/09/ सी के /4553 कों भी चलता था, घटना दिनांक 07/08/24 कों जितेंन्द्र पटेल द्वारा उपरोक्त कार वॉक्स वैगन कों फैक्ट्री में साइड में खड़ी करने की बात बोलकर प्रार्थी के छोटे भाई से कार की चाभी मांगकर केशवपुर फैक्ट्री से उक्त कार कों लेकर कही फरार हो गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 266/24 धारा 316(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, साइबर सेल टीम से आरोपी जितेंद्र पटेल के सम्बन्ध में तकनिकी सहायता प्राप्त कर पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी कों ग्राम सोठा थाना गुढ़ जिला रीवा मध्यप्रदेश से पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम जितेंद्र पटेल उर्फ़ जितू उम्र 26 वर्ष साकिन फरहदा थाना लौर जिला मऊगंज मध्यप्रदेश का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर केशवपुर फैक्ट्री से अपने पीकप वाहन से सामान लाना ले जाना बताया गया एवं घटना दिनांक कों आपराधिक विश्वासघात कर प्रार्थी का वॉक्स वैगन कार लेकर फरार होना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में लेकर फरार हुआ वॉक्स वैगन कार बरामद किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त पीकप वाहन भी जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले में आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मणीपुर निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, प्रधान आरक्षक सतीश कुमार सिंह, पीताम्बर सिंह, आरक्षक कुश सोनी, सुरेश गुप्ता, उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, रमेश राजवाड़े सैनिक दिनेश यादव शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!