नब्बे हजार रुपये के अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला आरोपी एवं दो पुरूष आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.
September 12, 2024आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत थाना चाम्पा/सायबर टीम पुलिस ने की कार्यवाही.
आरोपियों के कब्जे से कुल 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 90,000/– रुपये किया गया बरामद.
आरोपियों का नाम – (01) दिलीप भोई पिता मोतीराम उम्र 33 वर्ष पता ग्राम गटागी थाना बाली गुंटा जिला कंधमाल (उडीसा), (02) सम्पत कुमार सूर्यवंशी पिता सुदामा सूर्यवंशी उम्र 31 वर्ष पता पिसौद थाना जांजगीर, (03) मोंगरा बाई केवट पति जयराम केवट उम्र 33 साल पता ग्राम कनई थाना जांजगीर.
समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 12 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 सितंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक महिला एवं दो पुरूष रेलवे स्टेशन चाम्पा के बाहर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल बिजली खंभा के पास बैग में गांजा भरकर रखे हैं। जिसकी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही की गई। आरोपी दिलीप भोई, सम्पत कुमार सूर्यवंशी व मोंगरा बाई मुखबीर के बताए स्थान में मिले, जिसका एनडीपीएस के सभी नियमों का पालन करते हुए आरोपियों को पकड़कर तीन बेग में भरा कुल 10 किलो 456 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत 90,000/- रुपये व दो नग मोबाइल को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा का घटित करना पाये जाने से धारा 20 (बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई। कार्यवाही के उपरांत विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक डॉ. नरेश पटेल थाना प्रभारी चांपा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक आनद सिंह, थाना चाम्पा से उपनिरीक्षक बेलसेज्जर लकड़ा, उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, सहायक उपनिरीक्षक तीजराम जांगड़े, सहायक उपनिरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक श्यामा जायसवाल, आरक्षक माखन साहु, आरक्षक नितिन द्विवेदी का विशेष योगदान रहा है।