छत्तीसगढ़ : नक्सल उन्मूलन अभियान को मिली बड़ी सफलता, 2 लाख की इनामी माओवादी कुमारी वेको जोगी ने किया आत्मसमर्पण, नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वाश नीति तथा “नियद नेल्लानार” के तहत” चुना शांति का पथ

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायपुर/बस्तर, 12 सितंबर/ छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सलग्रस्त जिलों में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् जिला सुकमा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना / कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर नक्सल उन्मूलन एवं नक्सल पुनर्वास नीति के तहत अभियान चलाया जा रहा है।

हरविन्दर सिंह कमाण्डेंट 241 बटालियन, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा किरण गंगाराम चौहान, (भा०पु०से०),  ईश्वरलाल भैरवा उप कमा० आर०एफ०टी० सुकमा,  अमरजीत गुप्ता उप कमा० आर०एफ०टी० जगदलपुर,  नीरज पनवार सहायक कमाडेण्ट 241 बटालियन एवं 241 बटालियन की आसूचना शाखा के द्वारा नक्सली संगठन में सकिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार प्रोत्साहित एवं आह्वान कर अपील किये जाने पर।

दिनांक 11.09.2024 को, किस्ताराम एरिया की पार्टी सदस्या, 02 लाख ईनामी कुमारी वेको जोगी उर्फ संगीता पिता का नाम हिडमा निवासी छोटे केडवाल पंचायत पेंटापाड थाना चिंतागुफा जिला-सुकमा छ०ग० ने माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा किरण चौहाण के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में 241 बटालियन आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!