सारागांव पुलिस की त्वरित कार्यवाही : अवैध कोडिन सिरप के कारोबार में शामिल फरार आरोपी गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 12 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02 सितंबर 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में अवैध कोडिन युक्त ओनरेक्स कफ सीरप सारागांव हाइवे रोड पर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए घटना-स्थल पहुंच कर घेराबंदी की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी भीमेश्वर उर्फ भोलू यादव, सुशील यादव दोनों निवासी महामाया मंदिर वार्ड नं. 13 सक्ति जिला सक्ति को पकड़ा था। जिनके कब्जे से गवाहों के समक्ष 42 नग कोडिन कफ सिरप, मोटर सायकल हीरो स्प्लेंडर प्लस सीजी 11 बीएम-0443 एवं एक मोबाईल कीमत 10,000/- रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से धारा 21 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई और आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 03 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

प्रकरण में शामिल आरोपी रितेशपुरी गोस्वामी उर्फ गोलू पिता सोहन पुरी गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी कांदानारा थाना सक्ती जिला सक्ती जो घटना दिनांक से फरार था, जिसकी थाना सारागांव पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसको मुखीबर सूचना से उसके सकुनत से पकड़ा गया। जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!