कोरोना संक्रमण में वृद्धि : कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने प्रभार जिलों गरियाबंद और राजनांदगांव के अधिकारियों के साथ की बैठक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने प्रभार जिलों गरियाबंद और राजनांदगाँव के अधिकारियों की बैठक आहूत की। इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताते हुए अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए।

मंत्री अमरजीत भगत ने दोनों जिला कलेक्टर, सीएमओ व अन्य अधिकारियों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर वर्तमान हालात पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने ज़रूरत के अनुसार कोविड केयर केंद्रों, कोविड अस्पताल को तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयारी ऐसी हो कि ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएँ, ऑक्सीमीटर, एम्बुलेंस आदि ज़रूरत के वक्त तत्काल इस्तेमाल किए जा सकें।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अचानक ही संक्रमण के मामलों में उछाल आने के कारण कई जगह परेशानियाँ हुई थी। इस वर्ष किसी को परेशान न हो, इसलिए मंत्री अमरजीत भगत ने समय रहते उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!