जांजगीर-चाम्पा जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत 6 बालक-बालिकाओं को बरामद करने में पुलिस को मिली सफलता
May 14, 2022गुम बालक-बालिकाओं के सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान की कार्यवाही निरंतर रहेगी जारी
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
दिनांक 13 मई 22 से जांजगीर चाम्पा पुलिस द्वारा जिले में गुम हुये बालक-बालिकाओं को बरामद करने के लिये ऑपरेशन मुस्कान अभियान प्रारम्भ किया गया है।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के अंतर्गत जिले के सभी थानों/चौकी मे दर्ज बालक-बालिकाओं के प्रकरणों का निराकरण करने विशेष टीम तैयार किया गया है जो राज्य के अलावा दीगर राज्य जाकर बालक-बालिकाओं को बरामद करने की कार्यवाही करना निर्धारित किया गया था।
अभियान के अंतर्गत विगत 2 दिन में थाना सक्ती क्षेत्र में गुम हुये 3 प्रकरण, थाना नवागढ़ व अकलतरा के 1-1 प्रकरण तथा चौकी नैला से 1 प्रकरण के नाबालिग बालक-बालिकाओं को बरामद किया गया। गुम बालक-बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुम बालक-बालिकाओं को बरामद करने से परिजनों ने अपने बच्चों के देखकर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिले के गुम बालकों के सकुशल घर वापसी के लिए ऑपरेशन मुस्कान अभियान की कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाएगी। इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चाम्पा के नेतृत्व में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे थाना सक्ती, अकलतरा, नवागढ़, चौकी नैला तथा सायबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों में विशेष योगदान रहा।