कुनकुरी में नगर पालिका चुनाव के लिए “जागव-वोटर जाबो” अभियान की शुरुआत, “वोट करें गर्व करें” के नारा से मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 14 सितम्बर 24/ जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन कुनकुरी के द्वारा जागव-वोटर “जाबो” कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन 2024- 25 संपन्न कराए जाने हेतु फोटो युक्त निर्वाचन नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया जाना है। निर्वाचन नामावली शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने इसके लिए नागरिकों  की सहभागिता आवश्यक है आयोग द्वारा फोटो युक्त निर्वाचन नामावली को तैयार करने एवं मतदान प्रक्रिया को सरल संपन्न करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान की योजना बनाई गई है।

उक्त निर्देशों का पालन करते हुए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं नोडल अधिकारी अभिषेक कुमार सी ई ओ जशपुर के निर्देश के अनुसार नगर पंचायत कुनकुरी के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जागव -वोटर “जाबो” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि नगर पालिका आम निर्वाचन में जाबो कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जा रहा है मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि नागरिकों को वोट अवश्य डालना चाहिए वोट करें गर्व करें नगर के विभिन्न वार्डों में नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा जाबो वोटर जाबो का कार्यक्रम किया जा रहा है।

यह प्रचार प्रसार नियमित रूप से किया जाएगा नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा नागरिकों से अपील किया गया है कि अपने बीएलओ से संपर्क कर नए मतदाताओं को जोड़ने एवं नाम हटाने की कार्यवाही किया जा सकता है नगर की सरकार चुनने हेतु सभी नागरिकों को मतदान किये जाने की अपील की जा रही है उक्त प्रचार प्रसार में नगर पंचायत की सभी टीम के लोगो द्वरा वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!