जशपुर प्रशासन ने राजस्व प्रकरणों में तेजी लाने के लिए कदम उठाए : एक दिवसीय कार्यशाला में सभी अधिकारियों को दिए गए निर्देश
September 14, 2024समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 14 सितम्बर/ जिला कार्यालय जशपुर में आज शनिवार को अपर कलेक्टर प्रदीप साहू एवं प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख ऋतुराज सिंह बिसेन के अध्यक्षता में सर्व पीठासीन एवं जिला के सभी वाचक की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें अपर कलेक्टर द्वारा नामांतरण बटवारा सीमांकन त्रुटि सुधार नक्शा बटाकन स्वामित्व योजना असर्वेक्षित ग्राम आदि पर समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान के बारे में चर्चा की गई।
प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख द्वारा राजस्व न्यायालय के संबंधित सभी प्रकारों के प्रकरण एवं उनकी गुणवत्ता बढ़ाने तथा समय सीमा में उनका पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया तथा फील्ड में आ रही सभी प्रकार के समस्या एवं व्यवधानों का निराकरण करने के लिए उचित मार्ग पर जानकारी दी गई बताया गया की सभी प्रकरण समय सीमा पर निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण करें एवं उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने ई कोर्ट में छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए।