ई-रिक्शा ऑटो वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही :  मामले में सम्मिलित दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

ई-रिक्शा ऑटो वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही :  मामले में सम्मिलित दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

September 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 15 सितंबर / सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मोन्टी भमरा साकिन केदारपुर अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 12 सितंबर 2024 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी के ई-रिक्शा ऑटो वाहन को किराये में चलाने हेतु देवेंद्र ऋषि को दिया था, देवेंद्र ऋषि प्रार्थी को बताया कि घटना दिनांक 03 सितंबर 2024 को ई-रिक्शा को आदित्य होटल रिंग रोड़ के पास खड़ा कर पास में गया हुआ था, बाद वापस आकर देखा तो ई रिक्शा अपने खड़े किये हुए स्थान पर नहीं था, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 293/24 धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी, पत्तासाजी के दौरान संदेही किशोर मांडे एवं गोधू उर्फ़ रुपसाय यादव को तलब कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) किशोर मांडे उम्र 28 वर्ष सकी महादेव गली बौरीपारा अम्बिकापुर, (02) गोधू उर्फ़ रुपसाय यादव उम्र 36 वर्ष साकिन जोड़ा पीपल अम्बिकापुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर ई रिक्शा ऑटो वाहन की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया ई रिक्शा ऑटो वाहन, 04 नग बैटरी, चार्जर बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी पूर्व में भी आपराधिक प्रकरणों में शामिल रह चुके हैं।