थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही : अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले दो फरार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

थाना जांजगीर पुलिस की कार्यवाही : अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करने वाले दो फरार आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

September 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 15 सितंबर / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11 सितंबर 2024 को थाना जांजगीर पुलिस/सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि काला रंग के मोटर सायकल CG-11-BJ- 2964 में सवार दो ब्यक्ति हैं, जिनके द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट खोखसा मोड जांजगीर के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना पर श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा के निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना जांजगीर/सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी 01. राकेश कुमार यादव निवासी लछनपुर बाबा डेरा थाना जांजगीर 02. अजय सिंह निवासी पोस्ट आफिस के पास चाम्पा थाना चाम्पा को पकड़ा था, जिनके कब्जे से गवाहों के समक्ष 1342 नग नशीली टेबलेट कीमत 3220/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल कीमत 70000/- रूपये को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 705/2024 धारा 21, 29 NDPS ACT के अंतर्गत कार्यवाही किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 12 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

प्रकरण में शामिल आरोपी राज मोहम्मद उम्र 34 साल निवासी लछनपुर थाना जांजगीर एवं मंगलू राम साहू उम्र 55 साल निवासी चंद्रशेखरपुर थाना छाल जिला रायगढ़ जो घटना दिनांक से फरार था, जिसकी लगातार पातासाजी की जा रही थी, जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा गया, पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 15 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, प्रकरण की विवेचना जारी है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक सत्यम चौहान, हायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल एवथाना जांजगीर स्टफ का सराहनीय योगदान रहा।