ऑपरेशन विश्वास : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी, 66 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹27,700 समन शुल्क किया गया वसूल.

ऑपरेशन विश्वास : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही लगातार जारी, 66 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹27,700 समन शुल्क किया गया वसूल.

September 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 17 सितंबर / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 15 सितंबर 2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में दो-पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले, नो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करने वाले तथा तेज एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई है।

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 27  वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹8100 समन शुल्क वसूला गया है। बिना नंबर वाले वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹3600 समन शुल्क वसूल किया गया है। नो-पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करने वाले 07 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹2100 समन शुल्क वसूल तथा तेज एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹8000 समन शुल्क वसूल किया गया है। दिनांक 15 सितंबर 2024 को पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 66 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹27,700 समन शुल्क वसूल किया गया है।