हत्या के प्रयास के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले में तीन आरोपी किये गए गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त टांगी की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

हत्या के प्रयास के प्रकरण में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही : मामले में तीन आरोपी किये गए गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त टांगी की गई जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

September 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 16 सितंबर / सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया जीरमेन लकड़ा साकिन किशुनपुर थाना धौरपुर द्वारा दिनांक 14 सितंबर 2024 को थाना धौरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 14 सितंबर 2024 को प्रार्थिया के ससुर पंचम राम अपने मक्का बाड़ी में घेरावा करने के लिए खम्बा लगाने गए थे, इसी दौरान तेंदुपरिहा उर्फ़ बृजमोहन लकड़ा एवं उसके लड़के सिमोन लकड़ा एवं उमेश लकड़ा उर्फ़ बाबू के द्वारा आपसी जमीन वाद-विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हत्या करने की नीयत से हाथ मुक्का एवं टांगी से ससुर पंचम राम को गंभीर चोट कारित किये हैं। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में अपराध क्रमांक 77/24 धारा 296, 351(2), 115(2), 109 (1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटना-स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपियों को तलब कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) सिमोन लकड़ा उम्र 35 वर्ष (02) तेंदुपरिहा उर्फ़ बृजमोहन लकड़ा उम्र 54 वर्ष (03) उमेश लकड़ा उर्फ़ बाबू उम्र 21 वर्ष साकिन किशुनपुर थाना धौरपुर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी सिमोन लकड़ा के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त किया गया हैं, आहत ईलाज के दौरान फौत कर गया हैं, प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।